Saturday, September 18, 2010

राखी, मीडिया और इंसाफ

इधर सुना है कि राखी सावंत अब इंसाफ की देवी के रूप में दिखेंगी। वो अपने शो में पीड़ित लोगों का इंसाफ करेंगी। अपने ही स्टाइल में। खैर वो जब इंसाफ करेंगी तब देखी जाएगी। लेकिन मीडिया ने लोगों को राखी का इंसाफ दिखाना शुरू कर दिया है। आज तक के शो सीधी बात में राखी सावंत का एक और इंटरव्यू हुआ। वरिष्ठ पत्रकारों और ना जाने कितने युवा पत्रकारों के आदर्श प्रभु चावला का ये शो है। जहां तक मेरी जानकारी या मैने देखा है मुझे लगता है कि इस बेहतरीन शो में शायद सबसे ज्यादा बार राखी का इंटरव्यू या फिर नौटंकी ही चली है। प्रभु जी राखी से पूछ रहे थे कि क्या इसी कपड़ों में आप इंसाफ करेंगी। राखी का जवाब...तो क्या हर्ज हैं इस कपड़ों में। यानि प्रभु जी की नजर में वो उस ड्रेस में इंसाफ नहीं कर सकती.....लेकिन उस शो में ये ड्रेस चल सकता है। कमाल है। खैर और भी कई ऐसे सवाल। और फिर राखी का अंदाज। ओह क्या कहने। टीआरपी का सुपरहिट फॉर्मूला। पत्रकारिता के इस काल को राखी काल कहा जाए...आइटम डांसरों का काल कहा जाए या फिर क्या कहें। कुछ लोग इसे थर्ड डिग्री की पत्रकारिता कहते है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं।चलिए एक और दूसरे चैनल पर राखी के शो का हाल देख लेते है। स्टार न्यूज के स्टार दीपक चौरसिया ने भी आखिरकार राखी का इंटरव्यू ले ही लिया। प्राइम टाइम में नौ बजे चल रही थी। कुछ इस तरह टीज किया जा रहा था...जारी है क्या राखी देश को बिगाड़ रही है? और शो में राखी पर इलजाम लगाए जा रहे थे। जमकर नोंक-झोंक हो रही थी। ये न्यूज चैनल देख रहे है या सर्कस समझ में ही नहीं आ रहा था। शायद सर्कस में भी ऐसा नहीं होता लेकिन टीवी पर तो सब कुछ आ जाता है। दीपक यहां राखी से कह रहे थे....तो राखी के पास दिल और दिमाग दोनों है?....इसके बाद राखी से कुछ देश दुनिया के भी सवाल पूछे गए। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन है? चलिए भारत के प्रधानमंत्री कौन है....और राष्ट्रपति...और मीरा कुमार कौन है? बच्चों की जीके काफी मजबूत हुई होगी इस शो को देखकर इसमें कहीं कोई शक नहीं। इधर मेरा पंसदीदा न्यूज़ चैनल नहीं आ रहा था जिस वजह से मैं इन दोनों चैनलों पर ये नौटंकी देख रहा था। बस ये जानने की चाह में किस हद तक ये गिर सकते है। खैर इतना ही कुछ समय बर्बाद करने के लिए.....कि तभी रिमोट से आज तक का बटन दब गया...जहां आ रहा था....बेली बटन का टशन। कमाल है। कितने महान आइडिया उत्पादक हमारे देश और पत्रकारिता के इस काल में रह रहे है। करीना कपूर पर एक पैकेज लिखी गई थी। क्या कहे किस तरह की स्क्रिप्ट थी। काश पीपली लाइव से भाई लोग कुछ सबक लेते। आम दर्शकों के साथ बैठकर फिल्म देख लीजिएगा....फिर समझ में आ जाएगा....इस तरह हंसते है लोग आपके इन कमाल के आइडियाज पर।