Saturday, January 1, 2011

आरुषि को नहीं मिलेगा इंसाफ?

नए साल के मौके पर कुछ और लिखना चाहता था लेकिन इधर सीबीआई के कुछ कदमों की वजह से नए साल के मौके पर एक बार फिर आरुषि मर्डर केस सुर्खियों में है। लोग टेक्सट चला रहे है...आरुषि को किसी ने नहीं मारा, नो वन किलड आरुषि....। तब सवाल है कि आरुषि आखिर मरी तो मरी कैसे? इसी सवाल का जवाब यूपी पुलिस से लेकर सीबीआई तक तलाश रही थी। कुछ नहीं मिला। यूपी पुलिस ने केस शुरू में ही खराब कर दिया...अधिकतर लोग इसे मानते है। मीडिया ने इस केस की जमकर रिपोर्टिंग की थी। हर शाम कुछ नया एंगल साथी लोग निकाल लाते थे। रात नौ बजे आरुषि मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा देखना ना भूलिए। ऐसे में वो बाईट भी याद.....इज देयर एनी वन फ्राम एनडीटीवी। मैं सिर्फ उन्हे अपनी बाइट दूंगा। आप किस चैनल से है.....नो नो वेरी बैड,,,,आप.....नो नो......। एक दिन रात रात नौ बजे एनडीटीवी पर बुलेटिन में निधि कुलपति का एंकर टैग....हमने आरुषि के घर से अपने रिपोर्टर हटा लिए है ताकि वो परिवार इस सदमे से उबर सके और उनकी निजता का हनन ना हो। हम इस केस से जुड़ी खबर पर तब ही आएंगे जब इस केस में कोई नई प्रगति होगी। वैसे मौसम में जब सारे चैनल इस खबर पर टूटे पड़े थे। खैर कोई तो है जिसे जिम्मेदारियों का अहसास है। अब सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है। मतलब केस बंद। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी कुछ भी पता नहीं लगा पाई। हालाकि क्लोजर रिपोर्ट में आरुषि के माता पिता को क्लीन चिट नहीं मिली है। सीबीआई का संदेह राजेश तलवार पर है। तीनों नौकरों को क्लीन चिट मिल गयी है। सीबीआई का कहना है कि उसके पास सबूत नहीं है और ऐसे में तलवार के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की जा सकती। देश को इस मर्डर मिस्ट्री ने हिला कर दिया था। चैनलों पर जिस तरह से ख़बरें चलनी शुरू हुई थी उससे एक बेटी को अपने ही घर में अपने पिता से ज्यादा डर होने लगा था। चैनलों पर कुछ इस तरह भी ख़बरें आने लगी थी...जी हां हम कर रहे है सनसनीखेज खुलासा...राजेश तलवार ने की थी आरुषि की हत्या। चैनलों पर ही पूरी अदालती प्रक्रिया शुरू हो गई थी। अब सीबीआई का क्लोजर रिपोर्ट। फिलहाल कानून मंत्री वीरप्पा मोइली भी इस क्लोजर रिपोर्ट से नाराज है। वो चाहते है कि जांच जारी रहे। अब मेरा मानना है कि इस केस में अगर आरुषि को इंसाफ मिलता है तो बहुत बढ़िया। लेकिन अगर इसमें नाम तलवार फैमिली का आता है तो मुझे ये इंसाफ पसंद नहीं। इसके कई मैसेज जाएंगे जो सही नहीं होगा। अगर कोई दूसरा दोषी है तो उसे पकड़ना चाहिए लेकिन अगर तलवार फैमिली दोषी साबित होते है ये इंसाफ मिलने के बाद भी सही फैसला नहीं होगा। और अगर तलवार फैमिली ही दोषी है तो बंद हो जाने दीजिए ये जांच।

No comments: