Friday, June 26, 2009

TEN KA TENSION NAHI

एचआरडी मंत्री कपिल सिब्बल इतिहास बनाने के करीब है। अब दसवीं का टेंशन खत्म समझिए। अगर ऐसा हुआ तो देश भर के बच्चे और ख़ास कर अभिभावक जीवन भर आभारी रहेंगे। अब फेल करने पर कोई आत्महत्या की ख़बर नहीं आएगी। नंबर सिस्टम ही खत्म हो जाएगा। ग्रेड मिलेगा। क्या शानदार आइडिया है? अब तो बस जरूरत है सभी बोर्डो को साथ मिलकर काम करने की ताकि जल्द से जल्द इसे लागू किया जाए। अर्जुन सिंह को काफी पिछे छोड़ देंगे सिब्बल। इसमें शायद ही किसी को कोई संदेह हो। एचआरडी विभाग जब से बना तब से ये विभाग काफी महत्वपूर्ण रहा है। ये विभाग शिक्षा, खेलकूद देखता है। काफी महत्वपूर्ण विभाग है ये। देश की प्रगति काफी कुछ इस विभाग के क्रियाकलापों पर निर्भर करती है। बुजुर्ग हो चले अर्जुन सिंह की जगह सिब्बल को लाने का फायदा अब दिख रहा है। वैसे तो सिब्बल की सोच के सभी कायल है। चैनलों पर जिस तरह से वे साकारात्कम सोच और कांग्रेस का बेहतरीन बचाव करते रहते है। शायद ही कभी कोई विवादास्पद बयान दिया हो। विपक्ष के नेता की बातों पर भी वो स्क्रीन पर हंसते दिखते है। गुस्सा तो आता ही नहीं इनको। इस ग्रेड सिस्टम की खास बात ये भी है कि अगर कोई छात्र सीबीएसई बोर्ड से पढ़ रहा हो और दूसरे बोर्ड में नहीं जाना चाहता तो उसे बोर्ड परीक्षा देने की जरूरत भी नहीं है। क्वार्टरली एक्ज़ाम के आधार पर उसका ग्रेड तय हो जाएगा और वो अगले क्लास में भी चला जाएगा। लेकिन इस योजना से कहीं छात्रों की पढ़ाई के प्रति रूचि तो नहीं कम होगी। मैं ये सवाल इसलिए उठा रहा हूं कि जब उन्हे लगेगा कि वो आसानी से पास कर सकते है। तो कहीं उन्हे ऐसा तो नहीं लगेगा कि मस्ती ज्यादा करें, पढाई कम। उम्मीद करें की ऐसा नहीं होगा। तारीफ तो करनी ही पड़ेगी सिब्बल साहब की। दिल करता है कि काश हम भी बिना तनाव के परीक्षा देते और फिर देखते क्या ग्रेड मिलता है। वक्त-वक्त की बात है।

No comments: