Saturday, June 27, 2009

माइकल जैसा कोई नहीं

...............................
वो बहुत बड़ा सिंगर था या बहुत बड़ा डांसर, वो ब्लैक था या व्हाइट या फिर ग्रे....उसने शानदार रिकार्ड बनाए थे...बेस्ट सेलर था...औऱ ना जाने क्या क्या...

लेकिन उसकी सबसे शानदार बात मुझे ये लगती है कि उसने एक व्यक्ति की पूरी जिंदगी में जिस तरह खुशी और गम के पल आते है सबको जिया...सब कुछ उसने देख लिया, महसूस कर लिया...और जब कुछ नहीं बचा तो चला गया...माइकल जैक्सन...जिस नाम से दुनिया उसे जानती है वो अपना नाम भी छोड़ देना चाहता था...अपार दौलत, बेशुमार प्रसिद्धि, नाम-दाम-काम---सब कुछ तो पा लिया था उसने...

जिंदगी की दूसरी पहलूओं से भी वो अवगत हो गया था...जेल में जाना, यौन शोषण का आरोप, दिवालिया हो जाना...पैसे-पैसे को मोहताज अपना...कुछ ऐसे अपने भी थे उसके साथ जो मतलब निकालना खूब समझते थे...
तो जिंदगी के दोनो ही पन्नों से उसका शानदार वास्ता रहा....मुझे नहीं लगता कि उसे किसी भी पन्ने में कम मजा आया होगा....
यहीं ज़िंदगी है...इसे माइकल के प्रशंसकों को भी समझना चाहिए....लेकिन सच ये भी है कि माइकल जैसा कोई नहीं....संगीत,डांस के दम पर करोड़ों लोगों में पहचान...सिर्फ अमेरिका ही नहीं है हर जगह उसके फैन मौजूद है...भारत भी आया थो वो...मैं हिन्दुस्तान आ रहा हूं...I am coming to India….शिवसेना सुप्रीमो से उसकी मुलाकात हुई थी...देश में उसके प्रशंसक तो मानो पगला गए थे......उसके स्टाइल में डांस कराने की प्रैक्टिस देश-विदेशों में होती है...लेकिन दूसरा माइकल होना कोई खेल थोड़े ही है.....माइकल को यहीं बात सबसे अलग करती है.. उसने ज़िंदगी का पूरा लुत्फ लिया और जिंदगी ने उसाका पूरा लुत्फ लिया...अलविदा माइकल......

No comments: