Sunday, November 1, 2009

तो दुनिया खत्म हो जाएगी…?

घर गया तो कुछ चैनलों की ख़बर पर बात हो रही थी। कुछ लोग को दुनिया के खत्म हो जाने का डर सता रहा था। कुछ चैनलों की महामाया कैलेंडर वाली ख़बर दिल से लेकर दिमाग तक हावी हो चली थी। ख़बर के प्रसारण के बाद तो कई लोग रोने लगे थे...मैने नहीं देखा था जैसा बताया गया....अपने बच्चों के बारे में सोचने लगे थे..चार साल का ही बच्चा है पता नहीं आगे क्या होगा.....फिर मैने उनसे बात कि उन्हे बताया कि हम जैसे लोग ख़बरों में किस तरह घालमेल करते है...कैसे ख़बर बेचने के लिए कुछ का कुछ भी दिखाते है...सो आप निश्चिंत रहिए....ऐसा कुछ नहीं होगा...और अगर होगा तो सब जाएंगे...फिर क्यूं घबराना...बात बस इतनी है कि इस महामाया सभ्यता के लोगों ने जो कैलेंडर बनाया था उसमें 2012 के बाद कुछ नहीं है...इसका मतलब ये कतई नहीं है कि दुनिया ही खत्म हो जाएगी....फिर मैने एक चैनल का नाम लेकर बता दिया आप ये चैनल देखिए....इस पर भरोसा कीजिए...और अगर ये चैनल ऐसी कोई ख़बर दिखाता है तब ही यकीन कीजिएगा...कुछ दूसरे लोगों से भी बात हुई मीडिया के हालात पर...क्या दिखाते हो भाई.....अंत में यहीं पता चला कि लोग समझ गए है कि इन चैनलों की नीति को...वे आनंद उठाते है,,,,गंभीरता से नहीं लेते...गंभीरता से वे NDTV और ZEE को लेते है। NDTV को वे नंबर वन बताते है।

No comments: