Tuesday, May 5, 2009

शत्रु बनाम शेखर

पटना साहिब सीट पर दो सितारों के बीच रोचक मुकाबला है। दो बिहारी बाबू यहां आमने-सामने है। एक तरफ सिने जगत के स्टार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी टिकट पर चुनाव मैदान में है तो वहीं कांग्रेस ने जाने माने टीवी कलाकार शेखर सुमन को चुनाव मैदान में उतारा है। परिसीमन के बाद बनी ये नई सीट सितारों की युद्धभूमि में तब्दील हो गई है। बीजेपी यहां से उम्मीदवार को लेकर पहले असमंजस में थी। वहीं शत्रु यहां से हर हाल में चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होने बीजेपी पर इसके लिए दबाव भी बनाया। अमर सिंह के साथ एक मंच पर आकर उन्होने बीजेपी आलाकमान को मुश्किलों में डाल दिया था। आखिरकार बीजेपी ने उन्हे टिकट दे दिया। तब शत्रु के लिए मुकाबला आसान माना जा रहा था। लेकिन बिहार में अपने दम पर कुछ करने की इच्छा जुटा चुकी कांग्रेस ने प्रसिद्ध टीवी कलाकार शेखर सुमन को उम्मीदवार बना कर दो कलाकारों के बीच चुनावी जंग तय कर दी। वैसे शत्रुघ्न इससे पहले भी फिल्म स्टार राजेश खन्ना से चुनावी गोटी खेल चुके है। हालाकि तब शत्रु को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों कलाकार एक दुसरे को बड़ा भाई और छोटा भाई बताते है। शेखर तो यहां तक कहते है कि अगर शत्रु ने एक बार भी फोन किया होता तो उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते वहीं शत्रु भी कहते है कि उन दोनों के बीच पारिवारिक रिश्ता है। परिसीमन के बाद पटना और बाढ़ संसदीय क्षेत्र की सीटों को काटकर ये नई सीट बनाई गई है। करीब सोलह लाख वोटरों वाले इस सीट में छह विधानसभा सीट शामिल है जिनमें बख्तियारपुर,दीघा,बांकीपुर,कुम्हरार,पटना साहिब और फतुआ सीट आती हैं। इस स्टार वार में मुद्दे तो गौण हो चले है लेकिन वोटर इन दोनों से मराठी बनाम उत्तर भारतीय मुद्दे पर जरूर सवाल पूछते है। आरजेडी ने दो स्टारों के बीच अपना उम्मीदवार खड़ा कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश है। आरजेडी ने विजय कुमार साहू को टिकट दिया है। साहू पटनासिटी के व्यवसायी है। हालाकि आरजेडी सुप्रीमो लालू भी कहते है कि जीत शेखर की होगी। दोनों ही सितारे कॉमेडी शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में जज की भूमिका में खूब हंस चुके है। पहले शेखर इस शो में जज हुआ करते थे बाद में शत्रु ने उनका स्थान लिया था। अब देखना होगा कि 16 मई को आने वाले फ़ैसले के बाद वोटर किसको ज्यादा हंसने का मौका देते है और कौन किसको खामोश कहता है।

No comments: