Tuesday, May 19, 2009

कैसी होगी मनमोहन की कैबिनेट....

कैसी होगी मनमोहन की कैबिनेट....
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जब कांग्रेस को बुढ़िया बता रहे थे तब शायद ही उन्हे ये अंदाजा रहा होगा कि इसी बुढ़िया पार्टी की अगली कैबिनेट में सबसे ज्यादा युवाओं को तरजीह दी जाएगी। कांग्रेस की शानदार जीत का सेहरा अधिकतर लोग युवा चेहरे राहुल गांधी को दे रहे है। उत्तरप्रदेश और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के राहुल के फ़ैसले की सभी प्रशंसा कर रहे है। भारतीय मीडिया की बात छोड़िए ब्रिटिश मीडिया भी राहुल के इस कारनामे के बाद उन्हे भविष्य का प्रधानमंत्री बता रहा है। और ये सब किसी झटके में नहीं हुआ है। इसके लिए राहुल बाबा ने दलितों के यहां रात गुजारे...कलावती की समस्या को संसद में उठाय़ा..युवाओं को संगठन में लाने की कोशिश की और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट दिलवाया। उत्तरप्रदेश के उम्मीदवारों के चयन के लिए खुद राहुल ने इंटरव्यू भी लिया। अब जब पार्टी की शानदार जीत हुई है और अधिकतर युवा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे है तो मनमोहन की मुश्किल बढ़ गयी है। सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जतिन प्रसाद,मुरली देवड़ा,संदीप दीक्षित, नवीन जिंदल, शशि थरूर, मीनाक्षी नटराजन, मनीष तिवारी समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवा चेहरे कांग्रेस खेमे में है। वैसे 15 वीं लोकसभा में 79 ऐसे सांसद है जिनकी उम्र चालीस से कम है। जिन युवा सासंदों के नाम मनमोहन की संभावित टीम में सबसे उपर चल रहे है उनमें मिलिंद देवड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जतिन प्रसाद और सचिन पायलट शामिल है। राहुल के बारे में पहले ही मनमोहन कह चुके है कि वे उन्हे इस बार मनाने की कोशिश करेंगे। लालू होंगे या नहीं........ज्यादा संभावना नहीं की है...वैसे रघुवंश बाबू और नरेगा साथ चलना चाहिए लेकिन आरजेडी की चार सीटें सबसे ज्यादा भारी इन्ही दोनों पर पड़ रही है। रामविलास तो मंत्री बनना भूल ही जाएं तो बेहतर...प्रणव दा,चिदंबरम,एंटनी,पवार फिक्स है...लेकिन आहलुवालिया मनमोहन टीम में जगह बना सकते है... लेकिन ये सब मनमोहन का विशेषाधिकार है उन्हे ही फ़ाइनल करने दीजिए....22 के बाद ही पता चलेगा कौन अंदर और कौन बाहर......लेकिन ये तय है कि सबसे युवा टीम होगी मनमोहन की जो वर्तमान की चुनौतियों से लड़ने के लिए पूरी तरह फ़िट दिखती है................................

No comments: