Monday, May 18, 2009

समर्थन नाही चाहिए....हमका माफ़ी दे दो

लालू -मुलायम -पासवान समर्थन की पेशकश कर रहे हैं .लेकिन कांग्रेस है की मानती ही नहीं....२६२ मनमोहन ने सब का मन मोह लिया...सोनिया की पॉलिटिक्स की समझ का क्या कहें...युवराज भी कमाल कर गए....मोदी साहब अब बताइए कांग्रेस गुडिया है या बुढिया..या फिर आपे लिए जहर की पुरिया...लेफ्ट-राईट का क्या होगा ...करात-करार और तकरार बहुत महंगा पड़ रहा है....बंगाल भी गया और केरल भी...अब आपका क्या किया जाए करात साहब..गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी का क्या हल है...माया को साथ लिए थे ..टीआरएस भी साथ में था ..ओ पहले ही साथ छोड़ कर चल दिए.... सोमनाथ दा को बाहर कर दिए थे...अब ख़ुद के बारे में क्या ख्याल है ..सोमनाथ दा तो देश की खातिर तो बेहतर कर आपका साथ छोड़ चले....आपने तो पार्टी को ही खत्म कर दिया ...ना रहेगा लेफ्ट ना ही होगा कोई लफडा ....आडवाणी जी के तो इंतज़ार की इंतहा हो गई.... जब दिल ही टूट गया जी कर क्या करेंगे ....अजित सिंह जी की डील फिर शुरू हो गई...अभी ओ बीजेपी के साथ थे...मंम्होँ सरकार में लास्ट टाइम ओ मिस कर गए थे ..इस बार ३ से ओ ५ हुए है...सो वेस्ट यू पी के रास्ते फिर ओ दिल्ली के चक्कर में है..अजित का रिकॉर्ड शानदार है ....पासवान चूक गए...ख़ुद हारे....४ से ० पर आ गए ....बीएसपी का भी बुरा हाल है ...जाए तो जाए कहाँ ....लेफ्ट के साथ या कांग्रेस के साथ ....अमर आजम की जया कहानी भले ही अमर के पक्ष में रही लेकिन आगे .....तमिलनाडु में जया का क्या होगा...अब तो ख़बर है की प्रभाकरन की भी मौत हो चुकी है ....ममता कमाल कर गई ..हलाकि माँ की ममता क्या होती है ये तो देश को बताया माया और मेनका ने ....लेकिन जनता ने किसी से भी ममता नहीं दिखाई ....ये क्या हो गया....कैसे हो गया ....क्यूं हो गया .....मंथन करिए ताकि कुछ समझ में आ जाए.....

No comments: