Sunday, May 17, 2009

महाराज की राह पर युवराज

कांग्रेस के युवराज ने कमाल कर दिया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में इस बार कांग्रेस की लहर ने मायावती और मुलायम सरीखे नेताओं को भी पानी पिला दिया। राहुल फैक्टर का ही कमाल है कि न सिर्फ उत्तरप्रदेश में बल्कि देश भर में कांग्रेस की जय हो रही है।
35 दिन, 87000 किलोमीटर का सफर, 122 रैलियां....नतीजा सबके सामने है। कांग्रेस गुड़िया है या बुढ़िया है, इस चक्कर में कांग्रेस के युवराज कभी नहीं पड़े। विकास की बात, युवाओं को जोड़ने की कोशिश, बिहार और उत्तरप्रदेश में अकेले लड़ने का फ़ैसला। ये सब मिशन 2014 की तैयारी मानी जा रही थी। खुद राहुल बाबा को भी ये उम्मीद नहीं रही होगी कि उनकी इस मेहनत का फल इतनी जल्दी मिल जाएगा। राजनीतिक पंडित भी अवाक है। कांग्रेस को उत्तरप्रदेश में 20 से अधिक सीटें। हाल तक कांग्रेस के लिए ये सपना सरीखा था। खासकर यूपी में जहां चुनाव जातीय समीकरण और क्षेत्रीयता के आधार पर लड़े जाते है। राहुल बाबा ने वहां कमाल कर दिया है। मायावती और मुलायम देखते ही रह गए। कांग्रेस के युवराज ने सालों बाद कांग्रेसियों के चेहरे पर खुशी ला दी है। रूझान और नतीजे आने के बाद कांग्रेसी राहुल बाबा की जय कहना नहीं भूल रहे है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन सबके बावजूद साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मनोमहन सिंह है और वो ही अगले प्रधानमंत्री भी बनेंगे। उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राहुल बाबा की तारीफ कर रहे है। मनमोहन कहते है कि वे हमेशा ही अपने कैबिनेट में राहुल को देखना चाहते है। लेकिन राहुल है कि मानते नहीं। राहुल को बच्चा कहने वाला विपक्ष भी अब उन्हे बच्चा कहने की भूल शायद ही करेगा। और राहुल के कलावती का मजाक उड़ाना भी आसान नहीं होगा। अब इस प्रदर्शन के बाद राहुल का मनमोहन कैबिनेट में आना तय माना जा रहा है। फिलहाल इस शानदार प्रदर्शन के बाद युवराज तेजी से महाराज बनने की राह पर चल पडे़ है।

No comments: