Thursday, May 7, 2009

SECOND GHAZIABAD

गौतमबुद्ध नगर सीट पर मुकाबला रोमांचक हो गया है। कांग्रेस-एसपी-बीएसपी और बीजेपी के उम्मीदवार परिसीमन के बाद बनी इस संसदीय सीट पर कब्ज़ा करने के लिए एड़ी-चोटी का पसीना बहा रहे है। जब से चारों पार्टियों के उम्मीदवार तय हुए है मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। बीएसपी ने सुरेन्द्र नागर को यहां से उम्मीदवार बनाया है। नागर हाल ही में आरएलडी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए है। कहा यहीं जा रहा है कि बीजेपी-आरएलडी समझौते के बाद नागर को यहां से टिकट की उम्मीद नहीं थी सो उन्होने बीएसपी से टिकट का डील कर पाला बदल लिया। दूसरी तरफ बीजेपी ने सामाजिक कार्यकर्ता और आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े चिकित्सक डॉ महेश शर्मा को मैदान में उतारा है। एसपी और कांग्रेस ने यहां उम्मीदवार खड़ा करने में काफी वक्त लिया। एसपी ने पहले अपने वरिष्ठ नेता नरेन्द्र भाटी को यहां से उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में मदन चौहान को उम्मीदवार बनाया। लेकिन गुर्जर मतदाताओं की नाराजगी को देखते हुए पार्टी ने फिर से भाटी को ही टिकट दिया। इन सबके बीच कांग्रेस ने बीजेपी के बागी पर भरोसा जताया है। बीजेपी टिकट पर चार बार सांसद चुने गए रमेश चन्द्र तोमर की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। तोमर को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के गाजियाबाद से चुनाव लडऩे का खामियाजा भुगतना पड़ा। कोई उम्मीद न देख उन्होने कांग्रेस की तरफ रूख किया जो एसपी से डील फ़ाइनल न होने के बाद ऐसे लोगों का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी। बीजेपी को जहां ब्राह्मण जाट और ठाकुर वोटरों का भरोसा है वहीं एसपी को गुर्जर,यादव और मुस्लिम वोटरों की आस है। भाटी के चुनाव मैदान में होने से बीएसपी खेमे में थोड़ी खलबली है। क्योंकि बीएसपी गुर्जर वोटों पर एकतरफा हक मानकर चल रही थी। वैसे बीएसपी यहां गुर्जर, दलित और मुस्लिम वोटरों के सहारे जीत का दावा कर रही है। जबकि कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि तोमर इस संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक ठाकुर वोटरों को एकजुट कर लेंगे। तोमर को ठाकुर,मुस्लिम और कांग्रेस के परंपरागत वोटों का सहारा है। कुल 15 लाख 20 हज़ार वोटरों में सबसे ज्यादा ठाकुर मतदाता यहां तीन लाख है जबकि गुर्जर वोटर दो लाख पच्चीस हज़ार वहीं ब्राह्मण-यादव और मुस्लिम वोटर डेढ़-डेढ़ लाख। यानि चारों उम्मीदवारों की किस्मत इस जातिय समीकरण में बुरी तरह उलझी हुई है। कुल मिलाकर पड़ोसी ग़ाजियाबाद सीट की तरह ही यहां भी मुकाबला बेहद करीबी और रोमांचक होने की उम्मीद है।

No comments: